दरभंगा, अगस्त 27 -- अलीनगर। भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सीए सुरेश झा ने मंगलवार को अलीनगर विस क्षेत्र के कई गांवों में जाकर लोगों को केंद्र व राज्य सरकार के विकासात्मक कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनता ने वोटर अधिकार यात्रा को पूरी तरह नकार दिया है। यहां एनडीए की आंधी चल रही है। लोगों ने इस बार भी बिहार में एनडीए की सरकार बनाने का मन बना लिया है। लोगों में पीएम मोदी व सीएम नीतीश द्वारा किए गए कार्यों को लेकर काफी खुशी है। लोग चाहते हैं कि अलीनगर से स्थानीय उम्मीदवार हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...