आरा, अगस्त 28 -- आरा। आगामी 30 अगस्त को आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में होने वाली वोटर अधिकार यात्रा की सभा को लेकर राजद के युवा नेता सोनू राय ने बुधवार को दो प्रचार रथों को रवाना किया गया। रथ को राजद के जिलाध्यक्ष बीरबल यादव और सोनू राय ने संयुक्त रूप से पार्टी का झंडा दिखा रवाना किया। सोनू राय ने बताया कि अगले दो दिनों तक यह रथ बड़हरा के गांव-गांव जायेगा और लोगों को आरा के कार्यक्रम में आने का न्योता देगा। आरा में वोटर अधिकार यात्रा ऐतेहासिक होगी। भोजपुर के प्रवेश द्वार बबुरा में ही जनप्रिय नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत होगा। उस दिन लोगों की भीड़ से आरा का वीर कुंवर सिंह स्टेडियम पट जाएगा। आलोक रंजन, राज गौरव टाइगर, सोहेल खान, सीपी चक्रवर्ती, उषा देवी, राव साहब सुशील, मनन यादव, विनीत कुमार भी मौजूद रहे। ------

हिंद...