पटना, सितम्बर 1 -- भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा है कि महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा पूरी तरह विफल रही है। इस यात्रा का मकसद मतदाता सत्यापन के शुद्धिकरण की प्रक्रिया में बाधा डालना था। श्री सिन्हा सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। श्री सिन्हा ने तथ्यों के आधार पर महागठबंधन के दोहरे मापदंडों को उजागर किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने शुरू से ही मतदाता सूची से मृत, डुप्लीकेट और गैर निवासी मतदाताओं के नाम हटाने का विरोध किया। चुनाव आयोग ने एक अगस्त को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर लोगों से आपत्तियां दर्ज कराने की अपील की, तो महागठबंधन ने 15 दिनों तक इसका विरोध किया। फिर 16 अगस्त से तथाकथित 'वोटर अधिकार यात्रा शुरू कर दी। यात्रा 31 अगस्त को खत्म हुई, ठीक उसी समय जब ...