बेगुसराय, जुलाई 6 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर जदयू की ओर से आठ जुलाई को सभी पंचायत में साइकिल रैली निकाली जाएगी। यह रैली लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक होगी। जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर बीएलए-1 व बीएलए-2 की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। बीएलए-2 रोजाना 50 तक फॉर्म बीएलओ को देंगे। ताकि योग्य मतदाताओं को जोड़ा जा सके और मृत व फर्जी नाम हटाए जा सकें। जिला जिला प्रवक्ता अरुण कुमार महतो ने बताया कि कहा कि पुनरीक्षण अभियान 25 जून से 26 जुलाई तक चलेगा। हर घर तक जायेंगे व मतदाताओं को प्रेरित कर जगाएंगें। जागरूकता रैली में पार्टी के विधायक, पूर्व विधान पार्षद, पूर्व विधायक,पार्टी के प्रदेश एवं जिलास्तर के पदाधिकारी, पार्टी के पंचायत एवं बूथ स्तर के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।

ह...