मधुबनी, जून 30 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। जिले के सभी प्रखंडों में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 शुरू हो चुका है। इसी क्रम में स्वयं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम आनंद शर्मा मतदाताओं के घर पहुंचकर फॉर्म का वितरण किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि सभी निर्वाचक अपना गणना फॉर्म अवश्य भरें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी करें। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत हाउस टू हाउस सर्वेक्षण 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक होगा। ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 1 अगस्त 2025 व दावे एवं आपत्तियां: 1 अगस्त 2025 से 1 सितंबर 2025 तक होगा। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 30 सितंबर 2025 को होगा। मतदाताओं ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को अपने द्वार पाकर खुशी व्यक्त की। डीएम ने अपील करते हुए कहा कि हर यो...