हमीरपुर, जनवरी 10 -- मुस्करा। एसआईआर की वोटरलिस्ट को शुद्ध और अपडेट करने के लिए क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी ने मुस्करा में बूथ अध्यक्ष व बूथ प्रभारी के साथ की समीक्षा। ब्लॉक परिसर में आयोजित बैठक में 6 जनवरी को प्रकाशित सूची का वाचन किया व वोटरलिस्ट से जिनके नाम कटे हैं उनकी भी समीक्षा की। विधायक ने शक्ति केंद्र एक व दो के संयोजक, बूथ अध्यक्ष व बीएलए 2 के साथ एएसडी सूची का वृहद मंथन किया। जिन जगहों पर अभी भी अनुपस्थिति वोटर हैं, उनके लिए कार्यकर्ताओं को लगने के लिए कहा। हर बूथ में फार्म 6, 7, 8 भरकर 150 नए वोटर बनाने का लक्ष्य भी दिया। मुस्करा में पहले 10 बूथ थे जो बढ़कर 11 हो गए हैं। इस बैठक में ब्लॉक प्रमुख वीरनारायण राजपूत, शक्ति चौरसिया मंडल अध्यक्ष, करन सिंह दद्दू, अभिषेक तिवारी, सुनील अग्रवाल, अशोक शिवहरे, प्रेमसागर पाल, कुबेर राज...