भागलपुर, सितम्बर 12 -- भाकपा-माले के राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल ने स्थानीय कदवा के गंगानगर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। कॉमरेड कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड अमर, राज्य कमेटी सदस्य एसके शर्मा, भागलपुर प्रभारी विजय कुमार आदि भाकपा माले की जिला कमेटी की बैठक में शामिल होने नवगछिया पहुंचे थे। कुणाल ने कहा कि बिहार की गरीब जनता इस समय वोटबंदी की एक अभूतपूर्व हमले को झेल रही है। महाराष्ट्र में हमने एक बुरी तरह से धांधली भरे चुनाव का सामना किया, लेकिन बिहार में यह सब कुछ हमारी आंखों के सामने हो रहा है। ऐसे में मताधिकार और चुनाव प्रक्रिया को बचाना अब जन-प्रतिरोध का सबसे जरूरी एजेंडा बन चुका है। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण की शुरुआत बिहार से हुई है और अब इसे पूरे देश में लागू करने की तैयारी है। वोट बचाने के लिए लड़ाई के साथ ह...