मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर। बिहार विश्वविद्यालय में मंगलवार से वोकेशनल कोर्स के पीजी और स्नातक में ऑन स्पॉट दाखिला शुरू हुआ। सीसीडीसी प्रो. टीके डे ने बताया कि कुलपति के आदेश पर यह इन स्पॉट एडमिशन शुरू किया गया है। एडमिशन 20 सितंबर तक चलेगा। इससे पहले वोकेशनल कोर्स में 2000 से अधिक सीटों में दाखिला हो चुका हैं, लेकिन कई कॉलेजों में सीटें खाली भी रह गई हैं। सीटों को भरने के लिए यह एडमिशन शुरू किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...