मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में गुरुवार से वोकेशनल कोर्स में दाखिला शुरू हो गया। दूसरी मेरिट लिस्ट का दाखिला 20 जुलाई तक चलेगा। पहले दिन कॉलेजों में इक्के-दुक्के छात्र ही दाखिला लेने पहुंचे। पहली मेरिट लिस्ट का 14 जुलाई तक दाखिला हुआ था। पहली मेरिट लिस्ट में 2100 विद्यार्थियों के नाम थे। दूसरी मेरिट लिस्ट में 348 विद्यार्थियों के नाम हैं। जिन छात्रों ने पहली मेरिट लिस्ट में नामांकन नहीं लिया है, उन्हें दूसरी मेरिट लिस्ट के दाखिला पूरा होने के बाद मौका दिया जायेगा। दूसरी मेरिट लिस्ट के दाखिले के बाद ऑनस्पाट का भी मौका दिया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...