मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में वोकेशनल कोर्स के लिए बुधवार शाम तक 1907 आवेदन आ चुके हैं। सबसे ज्यादा आवेदन बीसीए में आए हैं। सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह ने बताया कि आवेदन की अंतिम तारीख 30 मई है। छात्र brabu.net पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वोकेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षा पांच जून को होगी। सीसीडीसी ने बताया कि आवेदन करने के बारे में पोर्टल पर ही जानकारी दी गई है। वोकेशनल के अलावा बिहार विवि में रसियन कोर्स में भी ओवदन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। विभाग के डॉ. दिव्यम प्रकाश ने बताया कि उम्मीद है कि 15 जून से पोर्टल खोला जाएगा। 10 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे और 15 जुलाई से कक्षाएं शुरू होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...