मेरठ, सितम्बर 7 -- ईदगाह चौराहे के पास एक कारखाने से पुलिस कंपनी के अधिकारियों ने बड़ी संख्या में वॉश कंपनी के नकली स्टीकर पकड़े। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। नकली प्रोडक्ट पर यह स्टीकर लगाकर उन्हें असली बनाकर बेचा जा रहा था। वॉश कंपनी के सीनियर जांच अधिकारी ब्रांड प्रोटेक्शन पौशिक विश्वास ने बताया काफी समय से कंपनी के नकली प्रोडक्ट बनाने की शिकायत मिल रही थी। सूचना पर ब्रह्मपुरी पुलिस के साथ ईदगाह चौराहे के कारखाने पर छापा मारा। यहां फिरोज पुत्र कमरूद्दीन निवासी चौक मकसूद अली बागपत गेट को पकड़ा। कारखाने से पुलिस ने भारी संख्या में वॉश कंपनी के विभिन्न प्रोडक्ट के नकली स्टीकर बरामद किए। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर स्टीकर कब्जे में ले लिए है। पौशिक विश्वास ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट थाना ब्रह्मपुरी पर दर्ज कराई है। ब्रह...