मुजफ्फरपुर, जून 17 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में वॉलीबॉल समर कैंप मंगलवार को जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल कैंपस में संपन्न हो गया। एनआईएस कोच गोपाल सिंह व राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी अशोक कुमार सिंह ने वॉलीबॉल की नई तकनीक से अवगत कराया। समापन समारोह के अवसर पर जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक पंकज कुमार, जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव पारस प्रसाद गुप्ता व संयुक्त सचिव करूणेश कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। स्वागत रविशंकर कुमार ने किया। मौके पर नंदन कुमार, निर्मल कुमार, रंजीत कुमार, हरिशंकर सिंह, राम कुमार सिंह, मुकेश कुमार व अमरेश कुमार थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...