रुद्रपुर, जनवरी 30 -- रुद्रपुर। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम के शिवालिक हाल में आयोजित 38 वे राष्ट्रीय खेल की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गुरुवार को दूसरे दिन भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है। महिला वर्ग में पहला मैच केरल और तमिलनाडु के बीच में शुरू हुआ है। पहले सेट में तमिलनाडु ने केरल को 25-20 से हराया। वहीं दूसरे सेट में केरला ने वापसी कर तमिलनाडु को 25-22 से हराया। वहीं पुरुष वॉलीबॉल में हरियाणा और केरल के बीच में मैच चल रहा है। पहली पाली में केरल ने हरियाणा को 25-21 से मात दी है। जबकि दूसरा सेट चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...