देहरादून, नवम्बर 14 -- चौथे मिस्टर जॉन जे सूकिया मेमोरियल सीनियर गर्ल्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट में हिम ज्योति स्कूल और द हेरिटेज स्कूल जीत के साथ अगले दौर में पहुंच गए हैं। न्यू रोड स्थित द हेरिटेज स्कूल में शुक्रवार को प्रतियोगिता हुई। पहला मैच हिम ज्योति स्कूल और विनहिल ग्लोबल स्कूल के बीच खेला गया। हिम ज्योति स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए 2-0 के अंतर से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में द हेरिटेज स्कूल और कोर इंटरनेशनल स्कूल मैदान में उतरे। द हेरिटेज स्कूल के खिलाड़ियों ने तालमेल के साथ खेलते हुए विपक्षी खिलाड़ियों अंक जुटाने का अवसर नहीं दिया गया और मैच को 2-0 के निर्धारित स्कोर से मैच जीत लिया। इससे पहले स्कूल की काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्या डॉ. अंजू त्यागी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में दून क...