बदायूं, दिसम्बर 21 -- बदायूं। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के मेरा युवा भारत बदायूं के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय खेल कार्यक्रम माया देवी शिक्षण संस्थान के स्पोर्ट्स फील्ड में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करना और उन्हें शारीरिक रूप से सशक्त बनाना था। मुख्य अतिथि सर्वेश कुमार शाक्य ने युवाओं को खेल के प्रति आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया। कबड्डी में लड़कियों ने अपनी ताकत और रणनीति का प्रदर्शन किया, जबकि वॉलीबॉल में लड़कों की टीमों ने अपनी कुशलता दिखाई। बैडमिंटन में लड़कियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कबड्डी में मिथलेश की टीम विजेता, सीमा की टीम उपविजेता रही। वॉलीबॉल में ब्योरा की टीम विजेता की टीम उपविजेता रही। 400 मीटर दौड़ में पुरूष वर्ग में नितिन ने प्रथम, उर्वेश सिंह ने द्वितीय...