बुलंदशहर, अगस्त 26 -- नगर के बीडीएम पब्लिक स्कूल में अंतर सदन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में गांधी, टैगोर, भगत और बोस सदन के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बोस सदन ने टैगोर सदन को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं निर्णायक मैच में बोस सदन के खिलाड़ियों ने अपनी टीम भावना और कौशल का परिचय देकर भगत सदन को हराकर मुकाबला अपने नाम किया। खो खो में बालक वर्ग के फाइनल मैच में गांधी सदन और बोस सदन आमने-सामने आए। मुकाबले में बोस सदन ने 4-3 के अंतर से गांधी सदन को हराकर विजय हासिल की। खो खो के बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में भगत सदन ने बोस सदन को मात देकर खिताब अपने नाम किया। प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने विजेता...