बदायूं, दिसम्बर 6 -- बदायूं। युवा कल्याण एवं प्रावि दल विभाग के तत्वावधान में एसके फील्ड में विधायक खेल स्पर्धा के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। सब जूनियर वर्ग वॉलीबॉल में नाई जगत की टीम प्रथम स्थान पर रही। उप- विजेता ब्यौर सलारपुर की टीम रही। जूनियर वर्ग वॉलीबॉल में प्रथम स्थान बदायूं टीम ने प्राप्त किया। सीनियर वर्ग वॉलीबॉल में प्रथम स्थान अहोरामई ने प्राप्त किया। फुटबॉल सब जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर नाई की टीम रही। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम प्रभारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हिम्मत सिंह, मनोज कुमार, पीटीआई ओमवीर सिंह, सत्यवीर सिंह यादव, सौरभ भारद्वाज मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...