लखीमपुरखीरी, फरवरी 19 -- बरवर। पंडित छुन्नू लाल की स्मृति में दो दिवसीय बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आजाद क्लब बॉलीबॉल कमेटी द्वारा किया गया। जिसके निर्णायक ताबिश इस्लाम, हुजैफ, असीम रहे। उद्घाटन थाना प्रभारी पसगवां रविन्द्र सोनकर व चेयर मैन संजय शर्मा, पूर्व चेयरमैन पति शाहिद बेग ने किया। पहला मैच हरियाणा व आरपएफ लखनऊ के बीच खेला गया। जिसमें 3 सेट खेले गए। जिसमें पहला सेट 15-7 हरियाणा, दूसरा सेट 15-8 आरपीएफ लखनऊ व तीसरा सेट 15-6 से हरियाणा ने जीत कर जीत हासिल की। दूसरा मैच एस आर के फ़ैजाबाद, व कोरोकुईया टीम के बीच हुआ। दोनों सेट में एसआरके फ़ैजाबाद ने जीतकर जीत हासिल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...