भागलपुर, सितम्बर 1 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता जिला खेल विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। रविवार को इसके तहत ही सैंडिस कंपाउंड स्थित वॉलीबॉल कोर्ट में चंपा बनाम अंग का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने तीन सेटों के मैच में एक-एक मैच जीतकर बराबरी कर ली। इस कारण अंतिम मुकाबला काफी रोचक रहा। निर्णायक सेट में चंपा की टीम ने अंग की टीम को 2-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच अंग के मयंक कुमार (ओम) को दिया गया। चंपा के ओर से सुशांत, सुमन शुभंकर ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) जयनारायण कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि सरका...