रुद्रपुर, अगस्त 5 -- खटीमा। सीबीएसई द्वारा आयोजित क्लस्टर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म के छात्रों ने कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 31 जुलाई से 4 अगस्त तक जेएमएस पब्लिक स्कूल हापुड में आयोजित अंडर-19 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 196 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया गया था। डायनेस्टी गुरुकुल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं आयोजक मंडल द्वारा विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने समस्त प्रतिभागी विद्यार्थियों व खेल प्रशिक्षक भरत बिष्ट को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...