मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- क्षेत्र के गांव कसेरवा में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बिजनौर की टीम ने सभी टीमों को पछाड़कर जीत पर अपना कब्जा जमाया इस दौरान कसेरवा की वॉलीबॉल टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्र के गांव कसेरवा में स्थित मौलाना अब्दुल कलाम आजाद जूनियर हाई स्कूल में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बिजनौर, कसेरवा, गोयला, दिल्ली, मुजफ्फरनगर, खतौला व बागपत की टीमों ने प्रतिभा किया। इस दौरान प्रतियोगिता में सभी टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी अपनी टीमों को जीत दिलाने के लिए प्रतियोगिता में अपना दमदार प्रदर्शन किया लेकिन प्रतियोगिता में बिजनौर टीम ने सभी अन्य टीमों को पीछे कर जीत पर अपना कब्जा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कसेरवा की टीम ने 17...