बुलंदशहर, अगस्त 7 -- नगर के सनराइज पब्लिक स्कूल स्याना की अंडर 17 वॉलीबॉल टीम ने सीबीएसई द्वारा आयोजित वॉलीबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में देशभर से विभिन्न प्रतिष्ठित सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया। कठिन मुकाबलों के बीच सनराइज पब्लिक स्कूल की टीम ने अपने कौशल, अनुशासन और टीम भावना का परिचय देते हुए अंतिम चार में जगह बनाई और तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनीता चौधरी ने कहा कि यह केवल स्कूल की ही नहीं, पूरे क्षेत्र की जीत है। बच्चों ने कठिन परिश्रम, समर्पण और अनुशासन से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कोच व खेल शिक्षक के प्रयासों की भी सराहना की और कहा कि यह सफलता आने वाले वर्षों में और भी ऊंचाइयों ...