महाराजगंज, जनवरी 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जेपी एसपी इंटरमीडिएट कॉलेज, टीकर छावनी प्रांगण में आयोजित पंडित राजमंगल पांडेय स्मृति वालीबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा। सुबह से ही मैदान पर जोरदार मुकाबले देखने को मिले, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आई टीमों ने अनुशासन और खेल भावना का उत्कृष्ट परिचय दिया। दूसरे दिन खेले गए मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए रामनगर, कैम्पियरगंज, भैरोपुर, गबडुआ, देऊरवा और खलीलाबाद की टीमों ने अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा कार्यक्रम को संबोधित किया। विधायक ने कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास का मजबूत आधार हैं। खेलों से टीम भाव...