बरेली, नवम्बर 21 -- बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालयी वॉलीबॉल (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता 27 नवंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बरेली कॉलेज की टीम का चयन 25 नवंबर को सुबह 11 बजे से कॉलेज परिसर में होगा। क्रीड़ा सचिव विवेक डागर ने बताया कि चयन प्रक्रिया में उपस्थित होना सभी खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य है। खिलाड़ियों को हाईस्कूल, इंटर व अंतिम कक्षा की मार्कशीट की प्रतियां, कॉलेज आई-कार्ड, फीस रसीद की प्रति तथा दो नवीन फोटो साथ लाने होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...