बुलंदशहर, अक्टूबर 13 -- ग्राम नत्थूगढी में शहीद दिवस के उपलक्ष्य में नत्थू सिंह शूटिंग वाॅलीबाॅल डे- नाइट् टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शैलेश तेवतिया व समाजसेवी यशदीप तेवतिया रहे। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने फीता काटकर किया। चेयरमैन शैलेश तेवतिया ने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। टूर्नामेंट में आस पास के क्षेत्रों की लगभग 50 टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर चेयरमैन शैलेश तेवतिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आता है। उन्होंने कहा कि खेल हमें युवा शक्ति, युवा एकता का महत्व तथा मित्रता एवं अनुशासन सिखाते हैं। टूर्नामेंट के आयोजक रवि मास्टर जी रहे। उद्घाटन में प्रवेश तेवतिया, अमित ते...