पलामू, दिसम्बर 11 -- मेदिनीनगर। पलामू जिला वॉलीबॉल के खिलाड़ियों के लिए 12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से पलामू जिला वालीबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में लेस्लीगंज के राजकीयकृत मध्य विद्यालय के मैदान में सीनियर महिला पुरुष टीम के लिए ट्रायल रखा गया है। इस ट्रायल में महिला व पुरुष खिड़ालियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 16 दिसंबर को जमशेदपुर में तय राज्य स्तरीय सीनियर चैंपियनशिप में भाग लेंगे। एसोसिएशन के पलामू जिला सचिव दुर्गा जौहरी ने वॉलीबॉल खिलाड़ियों से निर्धारित समय पर पहुंचने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...