गोरखपुर, दिसम्बर 9 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव बैजनाथ मिश्र ने बताया कि वॉलीबॉल खिलाड़ी श्रेया सिंह का चयन डॉ. राममनोहर लोहिया विश्वविद्यालय अयोध्या की टीम में किया गया है। श्रेया 10 से 13 दिसंबर तक इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में आयोजित नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भाग लेंगी। चयन के बाद वह गोरखपुर से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर चुकी है। इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में अयोध्या, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, रोहतक विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, पंजाब सहित कई प्रमुख विश्वविद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...