मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, खेसं। ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी मेंस वॉलीबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए खाने का मेन्यू सोमवार को तय कर दिया गया। सुबह में नाश्ते, शाम को स्नैक्स, दिन व रात में खाने का व्यंजन तिरहुत की परंपरा के अनुसार परोसे जाएंगे। मक्के की रोटी और सरसों का साग उसमें खास होगा। फिजिकिल कॉलेज के आस-पास विवाह भवन और गेस्ट हाउस में ठहराया जाएगा। इस बीच बीआरएबीयू स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव डॉ. अशोक कुमार साह ने आयोजन स्थल पर जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...