बलिया, नवम्बर 28 -- बलिया, संवाददाता। फेफना खेल महोत्सव में क्लस्टर तीन की खेल प्रतियोगिता शुक्रवार को अन्नू राय बाबा इंटर कॉलेज चौरा के खेल मैदान में आयोजित हुआ। उद्घाटन पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खेल महोत्सव का उद्घाटन क्रिकेट व वॉलीबाल मैच से हुआ। वालीबाल जूनियर बालक वर्ग के फाइनल में नरही ने माइटेक कॉन्वेंट स्कूल को 25-18, 25-12 से पराजित किया, वहीं बालिका वर्ग के फाइनल में नरही ए ने नरही बी को 25-23, 25-21 से पराजित किया। जूनियर बालिका कबड्डी के फाइनल में नरही ने इटही को 20-12 से पराजित किया। एथलेटिक्स जूनियर बालक 100 मीटर में पंकज यादव, गोलू यादव व आशीष ठाकुर, 200 मीटर में गोलू यादव, इरफान व अभिषेक राजभर लंबी कूद में गोलू यादव, रवि कुमार व पंकज कुमार क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर र...