गोड्डा, अक्टूबर 25 -- बसंतराय। बसंतराय प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राहा में को -केयर फाउंडेशन एंड एजुकेशनल ट्रस्ट कोरियाना के तत्वाधान में दो दिवसीय शानदार वॉलीबॉल टूर्नामेंट एवं स्पोर्ट्स मीट का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम राहा के प्ले ग्राउंड में आयोजित हुआ जिसमें हजारों ग्रामीण और खेल प्रेमियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ।वॉलीबॉल मुकाबले में ए -वन एकेडमी धपरा ने अवतार न्यूज़ टीम को रोमांचक संघर्ष में 2-1 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट के साथ-साथ बच्चों एवं ग्रामीणों के लिए 200 मी, 400 मी और 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता कराई गई। वहीं क्षेत्र के धावकों के बीच 1600 मीटर की रोमांचक दौड़ ने दर्शकों का मन मोह लिया ।पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता आजाद स्पोर्ट्स एण्ड यूथ क्लब के केंद्रीय अध्यक्ष सह अंजुमन तरक्की ए उ...