मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने धनबाद में आयोजित सीबीएसई कलस्टर अंडर-17 गर्ल्स वॉलीबॉल चैम्पिनशिप में ब्रांज मेडल जीता। इस जीत पर स्कूल के निदेशक पंकज कुमार ने टीम के सदस्यों को बधाई दी है। स्कूल के खेल शिक्षक रणप्रताप जायसवाल ने बताया कि बिहार और झारखंड के 30 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया था। तीसरे स्थान के लिए खेले गये मैच में जीडी मदर इंटर स्कूल ने क्रिस्टन पब्लिक स्कूल बोकारो को सीधे सेटों में 25-10 व 25- 9 से पराजित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...