कानपुर, दिसम्बर 17 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय की ओर से राज्य स्तरीय महिला वॉलीबाल और खो-खो प्रतियोगिता 25 से 27 दिसंबर को जौनपुर स्टेडियम में खेली जाएगी। दोनों प्रतियोगिताओं में कानपुर टीम भी हिस्सा लेगी। इसके लिए वॉलीबाल का मंडलीय ट्रायल 18 दिसंबर को सुबह दस बजे से ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा। जबकि खो-खो का मंडलीय ट्रायल 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से पी रोड स्थित हरसहाय इंटर कॉलेज में लिया जाएगा। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...