प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 29 -- प्रतापगढ़। गोमती ग्लोबल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को हुआ। मैच का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक डॉ. बालेन्द्र मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इसके बाद विद्यालय के चारों हाउस के हेड ने अपनी टीम के मार्च पास्ट किया। इसके बाद कक्षा 5 से 9 तक के छात्र छात्राओं के वर्ग ने खो-खो, कबड्डी एवं वॉलीबाल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसमें कबड्डी में आर्यभट हाउस (छात्र) व टैगोर हाउस (छात्राएं), खो-खो में टैगोर हाउस (छात्राएं) व अशोका हाउस (छात्र), वॉलीबाल में कलाम हाउस (छात्र) विजेता रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...