बिजनौर, अक्टूबर 4 -- बरेली जोन 2025 की अन्तर्जनपदीय पुलिस वॉलीबाल एवं सेपक टकरा प्रतियोगिता का शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन में एसपी अभिषेक झा ने शुभारंभ किया। एसपी ने शांति का प्रतीक कबूतर उड़ाकर व परेड की सलामी ली और खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। उदघाटन कार्यक्रम में एसपी अभिषेक झा ने कहा कि ऐसे आयोजन पुलिसकर्मियों में न केवल शारीरिक एवं मानसिक मजबूती लाते हैं बल्कि टीम भावना और आपसी सहयोग को भी बढ़ावा देते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से निष्ठा, अनुशासन और खेल भावना के साथ मैदान में उतरने का आह्वान किया। इस मौके पर एएसपी सिटी डा. कृष्ण गोपाल सिंह, सीओ लाइन संग्राम सिंह सहित अन्य सीओ पुलिस कर्मी मौजूद रहे। प्रतियोगिता के पुरुष और महिला वर्ग के अलग-अलग मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार कौशल, अनुशासन और टीम भावना का परिचय दिया। पुुरुष वर्ग की व...