गंगापार, अगस्त 7 -- बिस्तर पर सो रहे किशोर की सर्पदंश से मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। किशोर इंटर का छात्र और वॉलीबाल का खिलाड़ी था। मांडा क्षेत्र के कोसड़ाखुर्द गांव निवासी 17 वर्षीय अभिषेक पुत्र समर बहादुर को रात में बिस्तर पर सोते समय किसी जहरीले सांप ने डंस लिया। परिजन किशोर को एक प्राइवेट अस्पताल ले गये, लेकिन तब तक किशोर की मौत हो चुकी थी। अभिषेक फतेह बहादुर सिंह इंटर कॉलेज हाटा में कक्षा 12 का छात्र तथा वॉलीबाल जूनियर डिवीजन का अच्छा खिलाड़ी था। अचानक मौत से घर, परिवार व विद्यालय में शोक व्याप्त रहा। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...