शाहजहांपुर, जनवरी 12 -- शाहजहांपुर। चौक कोतवाली क्षेत्र के मतानी मोहल्ले में रविवार को 30 वर्षीय युवक ओमशिव अवस्थी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह ऊपरी मंजिल पर रहने वाले किराएदार ने कमरे की खिड़की से शव लटका देखा और रेती मोहल्ले में रहने वाली बहन अमिता अवस्थी को सूचना दी। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तलाशी में युवक की जेब से मोबाइल मिला, जिसमें वॉट्सऐप स्टेटस देखा गया। ममेरे भाई अवनीश ने सवाल उठाते हुए कहा कि आत्महत्या की सूचना से 17 मिनट बाद स्टेटस अपडेट हुआ, जो संदेह पैदा करता है। पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...