बुलंदशहर, नवम्बर 26 -- बी.आर इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे स्पोर्ट्स मीट के पाँचवें दिन वॉटर फिलिंग में श्रधा ने पहला, दूसरा स्थान दिव्यांशी एवं सीरत, आराध्या एवं काव्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं फ्लिप दी चेयर में पहला स्थान युग सिरोही, दूसरा स्थान उवैश और तीसरा स्थान अबूबकर ने हासिल किया। शिक्षकों ने भी खेल भावना का परिचय देते हुए लंबी कूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें पहला स्थान कविता सिरोही, दूसरा स्थान दीपिका तेवतिया तथा तीसरा स्थान काजल सिंह एवं सना ने प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल अंशु भाटी ने कहा कि खेल बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना को विकसित करते हैं। चेयरमैन अमित नागर ने कहा कि स्पोर्ट्स मीट बच्चों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...