कानपुर, अप्रैल 17 -- कानपुर। पूरे शहर में अवैध तरीके से विज्ञापन लगाने पर नगर निगम ने बिठूर स्थित वॉटर पार्क पर 10 लाख का अर्थदंड लगाया है। नगर निगम के विज्ञापन प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि शहर के प्रमुख चौराहे, सार्वजनिक स्थल, दीवारों, पेड़ों समेत अन्य जगह पर अवैध तरीके से वॉल पेन्टिंग कर रखी है। नगर निगम से अनुमति भी नहीं ली गई है। वॉटर पार्क पर पांच हजार रुपये प्रति वॉल पेन्टिंग का जुर्माना लगाया है। अगर पैसा न जमा किया गया तो विज्ञापन नगर निगम खुद हटा देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...