भागलपुर, जुलाई 13 -- श्रावणी मेला को लेकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा के प्रति काफी गंभीर हैं। गंगा घाट सहित चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। शनिवार को सीढ़ी घाट पर बने वॉच टावर पर किसी को निगरानी करते हुए नहीं पाया गया। जबकि कांवरियों की इस घाट पर अच्छी खासी भीड़ थी। इधर भीड़ नियंत्रण के लिए अजगैवीनाथ मंदिर पर जिक-जैक लगाने का कार्य आज भी किया जा रहा था। पीएचईडी द्वारा जर्मन हैंगर के पास बन रहे शौचालय चालू नहीं किया जा सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...