लखनऊ, नवम्बर 18 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। एंटीबायोटिक संक्रमण के इलाज में अहम दवा है। एंटीबायोटिक सीमित संख्या में हैं। लिहाजा इनका इस्तेमाल भी बहुत सोच समझकर करना चाहिए। लेकिन लोग मामूली सर्दी-जुकाम बुखार में भी मेडिकल स्टोर से एंटीबायोटिक दवा लेकर खा रहे हैं, जो कि नुकसानदेह है। यह चिंता केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने जाहिर की। वह मंगलवार को एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह पर आयोजित वॉकथान को संबोधित कर रही थीं। केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की ओर से वॉकथान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एंटीबायोटिक के जिम्मेदार उपयोग के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना है। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहाकि बिना डॉक्टर की सलाह के एंटीबायोटिक दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। छोटे बच्चों को तो एंटीबायोटिक दवा देने से ब...