सीवान, सितम्बर 22 -- सीवान। शहर के पत्रकार भवन में शनिवार को माता रानी के दर्शन यात्रा से संबंधित चलो रे भक्तों वैष्णो माता के दरबार गीत का विमोचन किया गया। गीत के लेखक अनुपम अनुराग व गायक प्रदीप यादव हैं। विमोचन के दौरान सिंगर प्रदीप यादव ने गीत को स्वरबद्ध कर उपस्थित लोगों को सुनाया। यह श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति, सीवान से संबंधित तीसरा गीत है। इससे पहले नागेश्वर दास उर्फ लाफिंग बुद्धा व शंभू सोनी भी गीत तैयार कर चुके हैं। समिति के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, संरक्षक अरविंद कुमार पांडेय, सचिव अनूप कुमार, अधिवक्ता जयनाथ सिंह, डॉ. केपी सिंह, अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश, सुधीर कुमार, प्रमोद कुमार, बबलू सिंह, डॉ. अनिरुद्ध शर्मा, डॉ. संदीप यादव, चंद्रशेखर सिंह उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...