बोकारो, सितम्बर 5 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के उत्तासारा पंचायत के उत्तासारा गांव में वैष्णवी दुर्गापूजा धूमधाम के साथ मनाने को लेकर उत्तासारा व अम्बा डीह के ग्रामीणों की एक बैठक शुक्रवार को पंचायत के मुखिया देवेंद्र नायक की अध्यक्षता में की गई, जबकि संचालन अबोध कुमार नायक ने की। वैष्णवी दुर्गापूजा धूमधाम और शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर एक कमिटी का गठन किया गया। इस कमिटी में अध्यक्ष धर्मेंद्र नायक, उपाध्यक्ष आकाश नायक, सचिव विक्रम नायक, उप सचिव बालेश्वर भुइयां, कोषाध्यक्ष प्रमोद नायक व उप कोषाध्यक्ष के लिए सनित कुमार का चयन सर्वसम्मति से किया गया। नवगठित कमिटी में प्रदीप नायक, मनोज नायक, विवेक नायक, बबलू ठाकुर, मुकेश नायक, रंजीत नायक, बाल गोबिंद, उमेश तुरी, बादल नायक, पिंटू तुरी,डॉ कौशल किशोर व सुभाष नायक को कार्यकारिणी समिति के...