संभल, नवम्बर 19 -- संभल। वैश्य एकता मंच संभल के पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को आकाश अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई। जिसमें बैठक की शुरुआत स्व. अशोक सिंघल की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती और समाज में एकता को बढ़ाने पर अपने-अपने सुझाव साझा किए। मंच के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने मंच के मेनिफेस्टो पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने समाज में सक्रिय संपर्क अभियान चलाने पर जोर देते हुए विभिन्न पदाधिकारियों की अलग-अलग टीमें बनाकर क्षेत्रवार संपर्क करने के निर्देश दिए। बैठक में अवधेश वार्ष्णेय, अजय अग्रवाल, अक्षय गुप्ता, अमित गुप्ता, संजय गुप्ता, गिरिष गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अजय गुप्ता भट्टे वाले, राजु...