अलीगढ़, जुलाई 30 -- अलीगढ़। अंतरराष्ट्रीय वैश्य संगठन महिला सभा ने गिलहराज जी मंदिर में तीज महोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निरुपमा वार्ष्णेय, विशिष्ट अतिथि डॉ. आरती वार्ष्णेय, प्रो. कृष्णा अग्रवाल, डॉ. रुबीना राठी व कार्यक्रम की संयोजक वर्षा वार्ष्णेय महानगर अध्यक्ष ने सामूहिक रूप से शुभारंभ किया। संचालन साधना वार्ष्णेय ने किया। संगठन की सरिता गांधी व बच्चों ने गणेश वंदना पर मनमोहक नृत्य किया। महिलाओं ने मल्हार व लोक गीत गाए। डॉ. नूतन वार्ष्णेय को तीज क्वीन चुना गया। कार्यक्रम में विशाल वार्ष्णेय आनंद महानगर अध्यक्ष, नीतू वार्ष्णेय आनंद, प्रीति अग्रवाल, प्रतिमा रानी, आशा रानी, सीमा गुप्ता, नूतन वार्ष्णेय, ज्योति अग्रवाल, संजना अग्रवाल, पायल गुप्ता साईं, सरिता गांधी, राखी वार्ष्णेय, सरिता वार्ष्णेय, अनीता वार्ष्णेय, मोना ...