रामपुर, जून 30 -- शहर के पूर्व भाजपा प्रत्याशी एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री भारत भूषण गुप्ता के आवास पर वैश्य शिरोमणि एवं महा दानवीर भामाशाह की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर भारत भूषण गुप्ता ने कहा कि भामाशाह ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए मुगलों से लड़ाई में महाराणा प्रताप को अपना सर्वस्व धन देकर योद्धा की तरह उनके साथ मैदान में जंग भी लड़ी। ऐसे राष्ट्र प्रेमी देश को समर्पित भामाशाह के सम्मान में योगी सरकार ने उनकी जयंती के उपलक्ष में व्यापारी कल्याण दिवस मनाने का जो निर्णय लिया लिया है, यह व्यापारी समाज का सर्वोच्च सम्मान है। इस मौके पर एआईवीएफ के जिलाध्यक्ष एड. दीपक गुप्ता, महामंत्री शरद गुप्ता, उमेश गुप्ता, गौरव अग्रवाल, कृष्ण अवतार लोधी, रणजीत सिंह, मुकर्र...