सहारनपुर, सितम्बर 19 -- महाराजा अग्रसेन जयंती (22 दिसंबर) पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को जिला वैश्य सभा द्वारा वैश्य मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ महाराजा अग्रसेन चौक (रेलवे स्टेशन) से प्रारंभ होकर घंटाघर चौक, अंबेडकर स्टेडियम, अंबाला रोड से होते हुए पुनः अग्रसेन चौक पर संपन्न हुई। दौड़ के पश्चात ध्वजारोहण, महाराजा अग्रसेन जी की आरती, माल्यार्पण व पुष्पांजलि कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिला प्रभारी सुनील गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन की जयंती प्रतिवर्ष पूरे हर्षोल्लास से मनाई जाती है। इस दिन वैश्य समाज महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को याद करता है। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष वैश्य अग्रवाल धर्मशाला से शोभायात्रा भी निकाली जाती है, जो मुख्य बाज़ारों से होते हुए पुनः धर्मशाला पर समाप्त होती है। इस दौरान समाज के प्रशासनिक...