औरंगाबाद, जुलाई 7 -- वैश्य समाज को संगठित करने और उन्हें सकारात्मक राजनीति की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से आगामी 20 जुलाई को औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित सम्राट अशोक भवन में वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिए तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं और आयोजन को सफल बनाने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में सक्रियता बढ़ा दी गई है। सम्मेलन के संयोजक जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि जिले भर के प्रखंडों से वैश्य समाज के प्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे। औरंगाबाद नगर परिषद के मुख्य पार्षद उदय गुप्ता एवं लोजपा रा. के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्र ने संयुक्त रूप से कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य वैश्य समाज में जागरूकता फैलाना और उसे सकारात्मक राजनीति की दिशा में अग्रसर करना है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब वैश्य समाज केवल समर्थन तक सीमित न र...