संभल, अगस्त 14 -- वैश्य एकता मंच ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को नगर के ब्रह्म बाजार में डोर टू डोर तिरंगा वितरित किए गए। वक्ताओं ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज को केवल सरकारी इमारतों और संस्थानों तक सीमित न रखकर, हर भारतीय के घर तक पहुंचाना है। जब हम अपने घर पर तिरंगा फहराते हैं, तो यह हमारी देशभक्ति और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक बन जाता है। इस दौरान विपिन बालाजी, डॉ. दिशांत गुप्ता, आकाश वार्ष्णेय, दीपेश वार्ष्णेय सेठ, तुषार क्रिस्टल, अनमोल अग्रवाल, अभिनव वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...