सहरसा, जनवरी 28 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। ललितग्राम से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस की अनारक्षित बोगी से मंगलवार की सुबह सवा चार रुपए का गांजा बरामद किया गया। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष समस्तीपुर से मिली सूचना के आधार पर आरपीएफ सहरसा ने त्वरित कार्रवाई की और पांच पिट्ठु बैग में रखे भारी मात्रा में गांजा को जब्त किया। पांचों पिट्ठु बैग सहित गांजा का वजन कराया गया तो वजन 46.44 किलोग्राम हुआ। दरअसल, 56वीं बटालियन के एसएसबी जवान नरेश पंडित ने रेल मदद पर सूचना दी कि ललितग्राम से नई दिल्ली जा रही वैशाली एक्सप्रेस में गांजा भरी तीन लावारिस पिट्ठु बैग को अपने कब्जे में रखे हुए हैं। रेल मदद पर मिली जानकारी के आधार पर मंडल सुरक्षा नियंत्रण ने आरपीएफ पोस्ट कमांडर सहरसा धनंजय कुमार को इसकी सूचना दी। उसके बाद आरपीएफ पोस्ट कमांडर ने ट्रेन में का...