जहानाबाद, जून 25 -- घर से भाग कर प्रेमी के साथ घटकन में रह रही थी लड़की युवती को बरामद कर वैशाली पुलिस को किया गया है सूचित काको ,निज संवाददाता स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटकन गांव से एक युवती एवं उसके प्रेमी को बरामद किया है। बरामद युवती वैशाली जिले की निवासी बताई जा रही है, जो घर से भाग कर अपने प्रेमी सन्नी मोची के साथ रह रही थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती को घटकन गांव निवासी सन्नी मोची के घर से बरामद किया गया है। दोनों प्रेमी युगल को थाने लाया गया, जहां पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी जान-पहचान हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई। कुछ दिन पूर्व वह अपने घर से भागकर आई और सन्नी के साथ एक मंदिर में विवाह कर लिया। शादी के बाद से वह सन्नी के घ...